बरसात में प्यार

इस बरसात में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो याद
करना बरसात बनकर बरस जायेंगे..

प्यार मोहब्बत हर किसी के नसीब में नहीं होता है मगर जिसे मिल जाता है उसका नसीब खुल जाता है ऐसा लगता है हमें दुनिया की हर ख़ुशी मिल गयी ,और जब दो प्यार करने वाले का मिलने का समय आता है फिर उसका क्या कहना हर दुःख दर्द हम भूल जाते है बस उसी के मिलने के आश में झूमते रहते है ,और जब वो दिन आता है फिर तो बात ही क्या कहना है ना दोस्तों मै अपनी बात नहीं कह रहा हु ये हर किसी की बात है मोहब्बत की ख़ुशी जिसे हुआ है उसे पूछो