महफिल मिले या पड़े अकेले रहना,
हर हाल में साथ देगी तेरी यह बहना.
दोस्तों आप सबको पता है भाई बहन का प्यार कैसा होता है दुनिया में एक पवित्र रिश्ता एक पाक बंधन जो होता है वो भाई बहन का होता है जो दुनिया की सभी दौलतो से बड कर है जिसे उपर वाला भी देखकर चलता है ,भाई बहनों के बिच चाहे कितना भी खट्टी मीठी तकरार हो जाये ,मुशीबत में ये दोनों एक हि रहते है यही जो रिश्ता है जो दो जिस्म एक जान का होता है ,जब बहनों का शादी होती है ना होती है ना दोस्तों तो सबसे ख़ुशी और सबसे दर्द एक भाई को हि होता है…