दिल को ऐसा दर्द मिला

दिल को ऐसा दर्द मिला… जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं।

दोस्तों आज हम प्यार में धोखा खाये आशिको की बाते करेंगे,कहते है ,इस दुनिया में कैसा भी दर्द मिले लेकिन ,दो दर्द ऐसा होता है ,जिसे जिन्दगी में कभी भुलाया नहीं जाता ,पहला परिवार का दर्द ,और दूसरा मोहब्बत का दर्द् मोहब्बत में धोखा खाये आशिक का दर्द ,प्यार में जितना ख़ुशी मिलती है ,उससे कही जादा ,प्यार धोखा खाने के बाद आशिक को दर्द मिलता है ,एक पल के लिये भी दिल में सुकून नहीं मिलता,दिल हमेशा कचोड़ता रहता है ,ये मेरे साथ क्या हो गया ,मोहब्बत में धोखा खाये आशिक की कोई दवा नहीं होती ,हमेशा आँखों से आशु बहते रहते है ,फिर भी एक सच्चा प्रेमी अपने प्यार के लिये यही दुवा करता है ,वो कही भी रहे ,हमेशा खुशियों की छाओ में रहे ,दुनिया की हर ख़ुशी मिले ,गम के कांटे उसे छू भी ना पाए ,मेरे दोस्तों आप में कईयों ने एक सच्ची मोहब्बत की होगी ,कुछ लोग खुश किस्मत होंगे ,जिनको उन्हें उनका प्यार मिला होगा तो ,तो कई लोगो को उनके मजबूरियों ने साथ नहीं आने दिया उसके प्यार को ,और कुछ बदकिसमत होंगे जिन्हें मोहब्बत में धोखा मिला हो ,उन धोखा खाये आशिको को पूछो की बेवफाई का दर्द क्या होता है ,फिर भी एक सच्चा आशिक अपने प्यार की ख़ुशी हि चाहता है , चाहे वो ,उसके साथ कुछ भी किया हो ,और किस्मत का लेखा समझ कर चुप रह जता है,अच्छा लगे दोस्तों ये लाइन्स तो दोस्तों हमे हमे जरुर बताये .

Leave a Comment