कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को।
शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज
किया जाता है,
चेहरे का क्या, वो तो किसी भी
हादसे मे बदल सकता है।
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ।
दिल से ख़याल-ए-सनम भुलाया न जाएगा,
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा।
दिल पागल है रोज़ नई नादानी करता है
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है।
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है,
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं।
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर आएंगे, कलम के सहारे।
दिल के दो हिस्से जो कर डाले थे इश्क़ ने,
एक सहरा बन गया और एक गुलशन हो गया।
कुछ ठोकरों के बाद, नजाकत आ गयी मुझमे,
अब दिल के मशवरों पे, मैं भरोसा नहीं करता।
उतर जाते हैं कुछ लोग, दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालो तो, जान निकल जाती है।
दिल के मामले में मुझे दख़्ल कुछ नहीं,
इसके मिज़ाज में जिधर आए उधर रहे।
बहुत देता है तू उसकी गवाहियाँ और सफाईयां,
समझ नहीं आता तू मेरा दिल है या उसका बकील।
मैंने हक दिया है तुझको मेरे साथ दिल्लगी का,
मेरे दिल से खेल जब तक तेरा दिल बहल न जाये।
ग़म-ए-दिल अब किसी के बस का नहीं,
क्या दवा क्या दुआ करे कोई तेरे लिए।
अभी कमसिन हो रहने दो कहीं खो दोगे दिल मेरा,
तुम्हारे लिए ही रखा है ले लेना जवान हो कर।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे हैं।
तेरे शहर के कारीगर
बड़े अजीब हैं ऐ खुसूस-ए-दिल,
काँच की मरम्मत करते हैं
पत्थर के औजारों से।
आज दिल कर रहा था,
बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर फिर सोचा,
उम्र का तकाज़ा है मनायेगा कौन।
समझा न कोई दिल की बात को,
दर्द दुनियां ने बिन सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।
ज़माने भर की रुसवाईयां और बेचैन रातें,
ऐ दिल कुछ तो बता ये माज़रा क्या है?
मेरी बहार-ओ-खिजान जिसके इख़्तियार में थी,
मिजाज़ उस दिल-ए-बे-इख़्तियार का न मिला।
~ चर्चित शायरीयाँ ~
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वगत है ,दोस्तों आज का हमारा शायरी दिल पर है दोस्तों हर किसी के जिन्दगी में दिल का बहुत बड़ा ही महत्वा रहता है ,कहने को तो दिल हमारे शारीर का छोटा सा रक्त साफ़ करने वाला यन्त्र है लेकिन ,इसी यन्त्र में हमारे सभी इमोशन दर्द ख़ुशी छुपी रहती है ,जब हमें कभी जादा ख़ुशी या दर्द होता है ,तो हम कहते है ,तुम्हे मेरे दिल में झांक के देखो ,और सोचने और समझने वाली बात भी है ,जिसे हम प्यार करते है ,या जिसे नफरत करते है उसे देखते ही दिल जोरो से धड़कने लगता है दोस्तों ,
और मोहब्बत की समझ भी हमारे दिल की गहराई में ही छुपा रहता है दोस्तों ,इसी सभी बातो के लिए दिल हमारे लिए बहुत मायने रखता है दोस्तों ,मोहब्बत की सुरवात भी इस दिल से होता है ,इसलिए आज हम आप लोगो के लिए दिल वाली शायरी लेके आये अच्छा लगे तो जरुर बताये दोस्तों क्युकी प्यार मोहब्बत में फीलिंग अगर कही से आता है तो दिल से आता है,इसलिए हम से जुड़े रहिये और शायरी का एन्जॉय करते रहिये ,और हमें बताते भी रहिये की आपको कैसा लगता है ,आप लोग कमेंट भी नहीं करते है दोस्तों ….|