हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
दोस्तों हम प्यार मोहब्बत को कितना भी समझने की कोशिश करे हम उन्हें नहीं समझ सकते क्युकी इसकी ख़ुशी इसका गम सिर्फ एक आशिक ही जान सकता है ,और कोई नहीं एक आशिक उन्ही के ख्याबो ख्यालो में ही खोया रहता है उसे दुनिया की कोई भी चीज नजर ही नहीं आती है एक मोहब्बत करने वाला इन्शान और पागाल इंसान में कोई जादा अंतर नहीं होता क्यों..