जिंदगी मे किसी से प्यार ना करना,
अरे यार अपना जीना, दुसवार ना करना,
लोग खेलते हैं तोड़ते है, फिर फेक देते हैं,
संभालना अपना दिल बेकरार ना करना।
जिंदगी मे कभी किसी से प्यार मत करना,
अपने अनमोल आँसू कभी बेकार मत करना,
काँटे तो अपना दामन थाम लेते हैं,
फूँलो पर कभी इस तरह एतबार मत करना.।
पूछ कर देख अपने दिल से,
की हमे भूलना चाहता है क्या,
अगर उसने हाँ कहा तो कसम,
से प्यार करना छोड़ देंगे।
गहराई प्यार मे हो तो बेवफाई नहीं होती,
Sachhe प्यार मे कभी Tanhai नहीं होती,
फिर भी प्यार सोच समझकर करना यारों,
प्यार के Jhakhm का कोई दवाई नहीं होती।
कभी कभी हमे अपने प्यार को
भूलना पड़ता है,
ये सोचकर की वो दूसरों के
साथ ज्यादा खुश रहेगी।
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोली,
और तुम्हें आता ही क्या है 😔😔।
इंसान अपने जीवन मे किसी ना किसी से प्यार किया होता है ऍवम उन्मे से कइयों का दिल प्यार मे टूटा होता है, चाहे वजह कुछ भी हो जैसे की किसी की मजबूरी, समाज का डर , लोग क्या कहेंगे वगएरा – वगएरा । प्यार मे धोखा खाने के बाद ऐसा लगता है की मैं इनसे दिल क्यों लगा बैठा, मुझे प्यार नहीं करना था, जीवन मे इसके बाद मै किसी से प्यार नहीं करूंगा। कभी कभी ऐसा भी लगता है की इस दुनिया प्यार व्यार कुछ नहीं है, सब धोखा है।
दोस्तों आपके पास भी प्यार न करने वाली शायरी हो या आपके दिल मे कोई इस संबंध मे विचार है तो कृपया अपनी Feelings हमे शेयर करें – Post Your Shayari।