जिन्दगी

जब नादाँ थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुये तो जिन्दगी मजे ले रही है |

~ चर्चित शायरीयाँ ~

नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा आपका हमेशा तहे दिल से आप लोगो का स्वगत करता है ,दोस्तों आज का ये पोस्ट जिन्दगी के उपर है ,हं दोस्तों जब हम छोटे बच्चे होते है ,हमें जिन्दगी की कोई समझ नहीं होती ,तब हम अपने जिन्दगी के भर पुर मजा लेते है ,वो स्वर्ग से सुंदर होता है ,उस समय ऐसा लगता है ,जैसे सारी जिन्दगी आइसे ही होती है ,न किसी चीज का परेशानी न किसी कोई दुःख तकलीफ ,’जो हमें जरूरत होती है घर वाले हमारे कहने से पहले पूरा कर देते है ,लेकिन जैसे उपर की पहली सीडी ख़त्म करके आगे बड़ते है तो जिन्दगी हमें समझ आने लगते है और कहने की कोई जरूत नहीं ,जी ह दोस्तों हमारी जिन्दगी हमारी सोच से अक्फी आगे होती है जिसे हम जितना समझते है वो हमें उतना दूर भागाती है ,बहुत कठिन रास्ता होता है जिन्दगी का ,,,|