कद नहीं बढता एड़ियाँ बढ़ने से

कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।

नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका सवागत है जैसे की आप लोगो को पता ही है जब कोई इंसान कड़ी मेहनत करके किसी मुकाम पर पहुच जाता है तो लोग उनसे बेमतलब जलने लगते है ,समझते है ये तो छोटी सी बात मै भी कर लूँगा लेकिन करता नहीं अगर जब कोई इंसान थोड़ी सी कोशिश करता है और जब उनसे नहीं होता है तो वो और कोई रास्ता निकाल लेता है और जब उससे भी नहीं होता तो बेमतलब की बाते करता है ,की किसी भी तरीका से उसे गलत साबित किया जा सके क्यों दोस्तों.

अगर आप भी उन उचाई पर पहुचना चाहते हो तो नम्रता से शांत रह कर मेहनत करो अगर आप कही पे जिझक ते हो उनसे सीखो पूछो जिसे देखकर बड़े सपने देखे हो ,तो इंसान कामयाब बनता है ना की किसी की मेहनत से जलने में सही कहा न दोस्तों ….

Leave a Comment