Life में एक बार

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।

दोस्तों पूरी जिन्दगी में एक बार कम से कम हमें मोह्ब्बत्त करके देखना चाहिएवैसे तो कहते है मोहब्बत किया नहीं जाता हो जाता हैलेकिन फिर अपने सुकून के लिए एक बार जरुर करे,अरे पता तो चलो ये होता क्या है कहते है,शादी के लड्डू और मोहब्बत की लड्डू एक बार जरुर खाये ,दर्द मिला तो अच्छा प्यार मिला तो अच्छा, बाद में ये कहने से अच्छा यार मै ने कभी किसी से प्यार नहीं किया ,तो करके पछताते है ना दोस्तों,

प्यार मोहब्बत में कुछ नहीं मिला दर्द दर्द हि दर्द मिला तो अच्छी बात है कम से कम ये सुकून तो रहेगा ,हमने प्यार करके पछताया ,और इस बहाने हमें ,ये सब चीज क्या है पता तो चलेगी , दोस्तों एक बार मोहब्बत करके जरुर देखे.

Leave a Comment