भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर।
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में।
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप,
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप|महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है
शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है।
जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम
कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
विश पीने का आदि है मेरा भोला,
नागों की माला और बाघों का चोला|
पीछे चलता है भूतों का टोला,
मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोला|
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर हर महादेव नमस्कार दोस्तों आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये भगवान् शिव की छाया आप पर हमेशा बनी रहे और आप हमेशा खुश रहे दोस्तों आज महाशिवरात्रि है आप सभी को तो पता ही है ,आज महाशिवरात्रि शुभकामनाये लेके आये है इस शुभकामनाये सन्देश को आप अपने दोस्तों रिस्तोदारो में साझा कर सकते है ,दोस्तों महाशिवरात्रि तो हम हर साल मनाते है लेकिन कभी सोचा है क्यों मनाते ,चलो जानते है ,मेरे कुछ दोस्तों को पता होगा ,और कुछ मेरे भाईयों को नहीं ,तो चलो हर हर महादेव बोल के जानने की कोशिश करते है की हम महाशिरात्रि क्यों मानते है ,तो दोस्तों हमारे साथ जुड़े रहे रहिये ,चलो आगे बढते है दोस्तों ………………..,
वैसे तो दोस्तों शिवरात्रि हर महीने आती है ,लेकिन महाशिवरात्रि साल में एक ही बार क्यों आती है कभी सोचा है ,फागुन मास के चतुर्थ को यह पर्व मनाया जाता है ,इस बार २०२२ में ३ तारीख मंगलवार को आ रहा है ,कह जाता है की ,इस दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था ,इसलिए आज के दिन शिव भक्त उपवास रख के शिव मंदिरों में धूम दाम से पूजा करते है भंडारा रखते है दोस्तों,फुल पान जल का अभिषेक करते है ,आज हिनू धर्म के लिए बड़े ही पवन पर्व है तो दोस्तों ,आप सभी महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये दोस्तों …………………..,