मेरे प्यार में क्या कमी थी

मेरे प्यार में क्या कमी थी जो तूने मुझे भुला दिया,
दो पल की ख़ुशी देके जिन्दगी भर के लिये रुला दिया

प्यार एक जूनून है जो पूरी जिन्दगी हर किसी को एक ना एक बार सबको होता है,कई लोग इसे मस्ती मजाक और खेल समझते है ,तो कुछ लोग जान से बड कर अपने प्यार के लिए जान भी लुटा देते ,प्यार मोहब्बत की हमें कई कहानी हिस्ट्री में मिल जाएगी, जिन्हों ने सच्चा प्यार किया और अपने प्यार के लिए जान भी दे दिये जैसे हीर राँझा श्री फ़रहात,रोम्यो जूलियट,लेकिन आज ये मोहब्बत कम जिस्म का भूख जादा लगता है,इस सेर में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका का दिलो जान से चाहता है ,जो अपने दुनिया की हर क़ुर्बानी देने को तयार रहता है,और जो प्रेमिका होती है ,वो भी बहुत प्यार करती है लेकिन सिर्फ दिखाने के लिये ,और प्रेमी होता है, उसे सच समझ लेता है ,मै ने पहले कहा की ,कुछ लोग प्यार को मस्ती मजाक में लेते है तो कुछ लोग,और दिल से लगा लेते है,जो प्यार की मीठी मीठी बाते कर ,एक दिन उसे छोड़ के चली जाती है, और प्रेमी कुछ समझ नहीं पता और ,उनके यादो को दिल में बसा कर जिन्दगी भर अफ़सोस जता कर रोता रहता है .

Leave a Comment