मिसाल देने वाली शायरी

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

दोस्तों भगवान हमे कुछ नया कुछ मकसद से इस दुनिया मे भेजते है कुछ नया कुछ हमारा कर्म होता है जिसे इसी जीवन मे पूरा करना होता अपने फर्ज से हम काही भाग नहीं सकते ,चाहे हम कितना भी भागे हमारा कर्तव्य हमारा पीछा करता ही राहत है ,और किसी भी हाल मे वो पूरा करना ही होता है दोस्तों ,और करना भी चाहिए ।

जब हमे इस दुनिया मे कुछ करना ही है तो कुछ ऐसा करते है नया की लोग हमे हर अच्छे काम मे याद करे हर सफल इंशन आपकी प्रेणा ले दुनिया के लिए आप एक मिसाल बनो मार कर भी अमर बनो ,अपने माँ बाप का सर फक्र से ऊपर करो चाहे वो घरेलू जिंदगी हो या पढ़ाई या भी काम ,हम हर छेत्र मे अच्छे कामयाब इंशन बन सकते है ,बस सही लगन और मेहनत की जरूरत होती है ,और ये हर इंशन कर सकते है।

Leave a Comment