ना जाने कैसा असर है तुम्हारा

ना जाने कैसा असर है तुम्हारा, की इतने प्यारे लगते हो,
झूठे वादे करते हो मुझसे, पर सबसे सच्चे लगते हो ।