प्रेरणादायक विचार

हौसले भी किसी हाकिम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते है,

दोस्तों दर्द तकलीफ इंसान का साथी है जो मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ता चाहे वो आमिर हो या गरीब ये सबको परेशान करता है सिर्फ फर्क इतना है की सबकी परिशानियां अलग अलग होता है जो इंसान का कभी पीछा नहीं छोड़ता दोस्तों लेकिन किसी भी हाल में हमें उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए क्युकी जब तक हौसला है जब तक इंसान कभी हार नहीं सकता दोस्तों धन्यवाद,