एक पति पत्नी के बिना अधूरा है
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है।
जिस तरह शरीर के बिना
आत्मा अधूरी है और
आत्मा के बिना शरीर अधूरा है।
सब कहते हैं की बीवी
केवल तकलीफ देती है…
कभी किसी ने ये नहीं कहा
की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है..
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से।
ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से।
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे
प्यार करना नहीं.
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है उसके
पनाह में रहना मेरी चाहत है,उसके साथ
जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है।
मेरी ज़िंदगी की कहानी,तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,मेरी किस्मत बदल गई है।
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो
बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी देने
वाली साथी हो.
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है.
रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ
चाहती हूँ, अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे
संग बांटना चाहती हूँ।
कुछ खाश मिला है आप से,
मेरे दिल को साथ मिला है आप से,
जिस प्यार का सपना हर लड़की
देखती है,वो प्यार मुझे मिला है आप से.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों
में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही
रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती
हर आवाज तेरी हैं.
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक
बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल
धड़कता है वो मेरी निशानी है.
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है.
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस
तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं
ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो.
~ चर्चित शायरीयाँ ~
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आप सभी का हार्दिक स्वागत है ,दोस्तों प्यार मोहब्बत में रोमांस के बिना प्यार का अपना कोई मतलब नहीं होता ,और ये भी नहीं होता की जहा लव है वह रोमांस न हो ,और पति पत्नी के प्यार में रोमांस हो तो फिर क्या कहना तो दोस्तों आज हमारा शायरी पति पत्नी के के बिच होने वाले लव मोहब्बत रोमांस से भरी शायरी लेके आये है ,दोस्तों शायरी पांडा के पास रोमांस का खजाना है ,
पति पत्नी में जितना जरूरी उन दोनों के बिच का प्यार है ,उससे जादा विश्वाश का डोर है ,और जिस किसी भी जोड़ी में ये दोनों है ,वह रोमांस का भंडार है ,इसलिए दोस्तों अपना आपस में प्यार बनाये रखे ,पति पत्नी का प्यार दुनियां में अनमोल होता है ,कह भी जाता है ,की ये जोड़ी उपर से बन के जाता है ,तो इस रिश्तो को बड़े प्यार से निभाए अपना प्यार ,और विश्वाश बना के रखे भगवन से यही दुआ करते है की ,
आप सभी का जोड़ी हमेशा सलामत रहे किसी की नजर न लगे ,हम प्यार तो करते है जब हम अकेले रहते है ,पर उस प्यार की कोई अपनी मतलब नहीं होती ,लोग कितने भी पढ़े लिखे हो हमारे सभ्या संस्कार इस सब को स्वीकार नहीं करती ,चाहे जैसा भी हो इन्हें हिन् भावना से ही देखा जाता है ,लेकिन पति पत्नी के प्यार को दस लोग आशीर्वाद देते है साडी दुनियां इज्जत देती है दोस्तों तो हमसे बने रहे …|