दिल दुखाया करो इजाजत है ,
भुल जाने की बात
मत कर
दोस्तों जब किसी से सच्ची मोहब्बत हो जाती है ना तो हमें हमेशा दिल में यही डर लगा रहता है की की कही मुझे छोड़ ना चला जाये अगर मुझे भूल गया तो मै क्या करोगी जिन्दा रह पाउंगी या मर जाउंगी ,जितना प्यार हम अपने प्यार से करते है उससे कही जादा ये डर सताता रहता है ,दोस्तों भले वो हमें कितना भी दर्द दे मगर मेरे जिन्दगी से ना जाये हमेशा मेरे पास ही रहे है दोस्तों ..