चलता रहूँगा रास्ते पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी,
या मैं अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है….|
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…
लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है..|
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन !
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है..|
कुछ देर रुकने के बाद
,फिर से चल पड़ना दोस्त !!
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है..|
हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी!!
थकता भी है, चलता भी है
,कागज़ सा दुखो में गलत भी है !!
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है…|
पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है !!
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वगत है ,दोस्तों मेहनत का दूसरा नाम जिन्दगी है ,जो इंसान अपने जीवन सभी परेशानियों से लड़ कर आगे बढता है वही इंसान सफलता की शिडी चदता है ,और जो इंसान अपने जिन्दगी की उलझनों में फस कर रह जाता है ,वो इंसान काबिल होकर भी ,कुछ कर नहीं पता दोस्तों इसलिए कभी मेंहनत से करने से मत घबराना ,जितना आप मेहनत करोगे उसका फल आपको जरुर मिलेगा ,भले देर सबेर हो सकता है लेकिन कामयाबी जरुर मिलता है दोस्तों ,अपनी जिन्दगी से लड़ो जब तक कामयाबी नहीं मिल
जाती दोस्तों और कहते भी न की कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ,आपके मंजिल के रास्ते में रूकावटे बहुत आएगी ,परेशानियाँ बहुत आएगी लेकिन उससे घबराना नहीं है दोस्तों,अपनी मंजिल पर हमेशा नजर रखना चाहिए ,चाहे कितनी आंधी आये ,अपने जिगर को इतना मजबूत बनाओ की आपको कोई तोड़ भी नहीं पाए ,एक न एक आपको सफलता जरुर मिलेगी ,कहते है न जो इंसान दुनिया लड़ता है ,वही इंसान कुछ करता है ,और जो इंसान डर जाता है,वो जिन्दगी कुछ नहीं कर पता है दोस्तों ……………|