रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे! ?
दोस्तों मोहब्बत एक ऐसा रिश्ता है जिसमे खट्टी मीठी तकरार होता ही रहता है जा भी मोहब्बत किसी से करते है तो उनकी छोटी छोटी बातो से सरारत होता ही है दोस्तों लेकिन यही बात जब आगे बड जाती है तो दो रिस्तो के बिच दरार सा जाता है जो बड़े मुस्किल से भरता है और जिसका नहीं भरता वो एक दूजे से जुदा हो जाते है इसलिए मोहब्बत का रिश्ता है इसलिए गलती अगर होती भी तो एक दुसरे से माफ़ी मांग लो इसमें विश्वाश का रिश्ता हमेशा कायम होता है दोस्तों जो कभी नहीं मिटता धन्यन्वाद ..