अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤
~ चर्चित शायरीयाँ ~
नमस्कार दोस्तों शयरिपांडा में आपका स्वागत है ,आज का हमारा शायरी है लव पर मतलब प्यार मोहब्बत इक्स्क पर ,दोस्तों प्यार एक ऐसा फील है ,जिसे इंसान न चाहते हुये भी ,क्र ही लेता है ,हर इंसान के जिन्दगी में पल देखने को मिलता है ,किसी का मोहब्बत का सफर हसीन होता है ,तो किसी का दर्द भरा ,हं लेकिन इस चीज से इस दुनियां में कोई छुटा नहीं है ,वो कर ही लेता है एक उम्र ऐसा भी आता है जिसमे ये समय आता है ,जिनता प्यार होता है उतना दर्द भी होता है,लेकिन कोई इससे पीछे नहीं रहना चाहता हर कोई अपने प्यार की तलास में होता है ,इस दुनियां में सिर्फ एक यही चीज होता है ,जहा प्यार करने के लिए अमीरी गरीबी नहीं देखा जाता ,अगर लड़की आमिर भी है ,
तो हमारा प्यार कम या जादा नहीं होता ,बस प्यार है हो जाता है ,कोई इंसान मोहब्बत को सिद्दत से करता है तो कोई मतलब के लिए लेकिन मोहब्बत कर ही लेता है ,इन सभी बातो का समूह और इन सभी बातो को शायरी के रूप में हम आप सभी के बिच लाने की कोशिश करते है ,हमारे शायरी पांडा में आपको सभी तरह का शायरी मिल जायेगा सभी तरह का तो हम से जुड़े रहिये और एन्जॉय करते रहिये ,उम्मीद करते है आप सभी को पसंद जरुर आ रहा होगा अगर कुछ जगह सभी गलत हो तो हमें बताये ताकि आप लोगो के जरूरत के हिसाब से पोस्ट डालने की कोशिश करे ,शायरी पांडा आप लोगो के सेवा में हमेशा तत्पर है ,बाये दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट अलविदा ………….|