मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही.
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.
दुख का समा मुझे घेर लेता है,
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा.
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही.
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे.
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह,
उदास करती है मुझे गम की तरह,
मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है,
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है.
हाय दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वागत है ,दोस्तों वैसे तो हमारे पास शायरी का भंडार है लेकिन ,आज हमारा शायरी लव सैड शायरी है,जब तक हमें किसी से प्यार नहो होता तो ,जिन्दगी ,दर्द भरी जिन्दगी क चलती रहती है ,लेकिन जब किसी से प्यार हो जाती है न मोहब्बत का मतलब समझ में आ जाता है ,जब किसी से बहुत पयार करो वही इंसान आपके मोहब्बत का कद्र न करे ,बिच रास्ते में आपको धोखा दे ,न तो हमें कहा जाना है क्या करना है कुछ समझ नहीं ,प्यार करकर भी हमें प्यार नहीं मिल पता ,जिस प्यार के लिए हम साडी दुनियां से लड़ जाते है वही आपको ,दुनियां के सामने झुटा कहे धोखेबाज कहे तो कैसा महसूस होगा दोस्तों …….|
मोहब्बत के कई रंग होते है कोई प्यार को खेल समझ कर खेलते है तो ,कोई उसे उसे अपना जिन्दगी बना कर जीते है ,प्यार अपने जगह सही होते है ,सिर्फ इंसान के इमां ख़राब हो जाते है ,हम किसी के दिल की गहरे प्यार को समझ नहीं पाते है ,बाहरी चमक धमक में जिन्दगी देखते है ,जब आप किसी से प्यार करते हो तो ,प्यार की कदर करो दोस्तों,अगर आप पाने ही यार के प्यार को इज्जत नहीं दोगे तो ये दुनियां क्या देगी ,क्युकी आज के समय में हर इंसान दुसरे के कमजोरी में अपने फैदे देखते है चाहे प्यार हो या पैसा ,इसलिए प्यार हंस के करो रो के नहीं |