एक दिन वो #पगली बोली
ना दारू पीने से रोकुगी
ना सिगरेट पीने से रोकुगी
पर मुझे छोड़ के जाने की बात की तो
#सीने ❤मे 6 की 6 ठोकूंगी !!
दोस्तों पति पत्नी की नटखट पल के जिन्दगी में आते है खट्टी मीठी यादे जब हमें कभी याद आती है तो हंसी के फुहारे दिल में दौड़ने लगते है और हम अपने हसी रोक नहीं पाते है ,ये जो रिश्ता है बहुत ही अनोखा होता ,कहते है पति पत्नी जिन्दगी के सफ़र के दो पहिये होते है ,इन दोनों के बिना जिन्दगी की गाड़ी नहीं चलती है दोस्तों ,शायद दोस्तों ये पल भी आये हो आपके लाइफ में
पत्नी हमेशा अपने परिवार की ख़ुशी ही चाहते है अपने परिवार और अपने पति के लिये दुनिया की हर बड़ी से बड़ी परिशानी से टकरा जाते है एक पत्नी अपने पति को दारू पिने या कोई भी काम करने नहीं रोकती बस वो अपने परिवार के ख़ुशी आगे आने के लिये कहती है ,और जब पति अपने अद्दातो से नहीं हटते तो पत्नी दुर्गा बनके सामने आती है ,और परिवार को बचाती है ………..