जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही.
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे.
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे;
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे;
आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की;
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे.
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना.
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह,
उदास करती है मुझे गम की तरह,
मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है,
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह.
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है.
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है.
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने
खुशियों से भरी जन्नत बना दिया
खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार
मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया.
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका हार्दिक स्वगत है ,सैड मतलब दर्द ख़ामोशी तकलीफ किसी भी इंसान को बेवजह दर्द नहीं मिलता है बेवजह किसी को तकलीफ नहीं होती ,लेकिन कभी कभी बेवजह सब कुछ हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता ,ऐसी दो राहे में हम खड़े हो जाते है की ,हम रो नहीं पाते और नहीं हंस पाते है,अक्सर हमें दर्द मोहब्बत में जादा मिलता है ,मोहब्बत में बिछड़ने का दर्द ,बेवफाई का दर्द ,और दर्द ऐसा होता है जिसमे इंसान जिन्दा रह रह कर भी मुर्दा हो जाता है ,वो इंसान हँसना भूल जाता है दुनियां से अलग हो जाता ,
उन्ही आशिको को लिए हम दर्द भरे शायरी लेकर आये है ,जो अपने कुछ दर्द को हल्का कर सके ,हम ये नहीं कहते ही हमारे शयरी पड़ कर आप अपने सारे गम भूल जाओगे ऐसा नहीं है ,हं लेकिन कुछ पल के लिए राहत पहुचाने की कोशिश जरुर कर सकते है तो आओ हमारे शयरिपंडा में आपको हर तरह के शायरी पड़ने को मिलेगा ,हम कोशिश करेंगे की आपको अच्छा से अच्छा शायरी देने ,जो आपको प्यारा लगे हम सिर्फ प्यार मोहब्बत ही नहीं जीवन से जुडी अच्छी अच्छी शायरियां भी पोस्ट करते है ,जो आपको बहुत अच्छा लगेगा