ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
~ चर्चित शायरीयाँ ~
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा आपका हार्दिक स्वगत करता है ,दोस्तों ,आप सभी का कोई न कोई दोस्त जरुर रहा होगा और होगा भी ,सभी दोस्तों का नहीं कहता लेकिन जिन्दगी में कभी कोई ऐसा दोस्त दिल में जगह बना लेता है ,जो हमारी जिन्दगी का हर हिस्से में उसे सामिल करते है ,और उसके बिना जिन्दगी खाली खाली सा लगता है ,जब इंसान को सबसे जादा दुःख हो तो सबसे पहले अपने दोस्तों को बताता है आज शायरी पांडा उन्ही दोस्ती के लिए कुछ दोस्ती शायरी लेके लाया है शायद आप लोगो को पसंद है ….|