ज़माने की हालत का आलम तो देख इकबाल,
कीमती चादरें बे जान क़ब्रो पर,
और जिंदा इज्ज़तें बे हिजाब फिरती है|
जब ताक़त वर बन जाते हो,
औरत ही आप को कल अकाम कमज़ोर नजर आती है|
बहुत सभाल कर फकीरों से गुफ्तुगो करना,
ये लोग सुखी नदी से भी पानी मांग लेते है|
जो दोगे वही लौट कर आयेगा ,
चाहे इज्ज़त हो या धोखा |
किसी के राज़ तलाश न करो,
अगर नजर अ जाये तो उसे फास न करो|
औरत एक खुद बोहुत बड़ी ताक़त है,
इतनी बड़ी के मर्द पैदा करती है|
चाकू खंजर तीर उअर तलवार लड़ रहे थे,
के कुओं जायदा गाहेरा ज़ख़्म देता है,
अलफ़ाज़ पीछे बैठे मुश्कुरा रहे थे|
बेशक मेरे अयेबों के बदले मुझे पत्थर से सीघंर दो,
मगर पहेला पत्थर वो उठाये जिन में कोई ऐब न हो|
सख्त हाथों से भी छुट जाती है उँगलियाँ,
रिश्ते ताक़त से नहीं मोहब्बत से थामें जाते है|
नमस्कार दोस्तों शयरिपांडा आपका हार्दिक स्वगत करता है,दोस्तों आप सभी को पता अच्छी सिख और अच्छी बाते हमारे जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डालती है ,चाहे वो कही से मिले ,अच्छी चीजे हमेशा अच्छी ही रहती है ,कोई कोई इंसान अच्छी बातों ज्ञान दायक वचनों का पालान करके ,जीवन की लड़ाई में जीत कर एक अपना खुद का मुकाम बना लेता है ,तो कोई इंसान सिर्फ कागज में लिखा बात समझ कर नकार देता है ,अच्छी चीजे हमेशा अच्छा ही होता है चाहे वो सिखने का हो या खाने का दोस्तों हमें,आइसे बातों पर हमेशा धयान देना
चाहिए ,क्युकी गलत बाते इंसान को बिगाड़ने में ,पल भर नहीं लगता ,उसी तरह गलत खाना पेट ख़राब करने में समय नहीं लगता है ,इन्ही बातो का धयान रख कर आज शायरी पांडा ,कुछ अच्छी बातों वाला शायरी लेके आया है ,हम सभी बातो का शायरी लेके लाये है दोस्तों इसमें आपको लव माँ बाप ,सभी तरह का शायरी आपको मिलेगा तो हमसे जुड़े रहिये नमस्कार ….|