जब से देखी तेरी एक झलक
जब से देखी तेरी एक झलक,
पूरी रात झपकाई नहीं पलक,
रात नींद ना आई शुबह तलक,
शुबह टुटा प्याला चाये गयी छलक,
दिल को सुकून नहीं आ रहा,
फिर देखू तुह्हे यही है ललक..
Romantic Shayari, Romantic Shayari for Husband. Lovely Kiss Shayari and Couple Shayari Image for Your Love Life Also Available 2 Line Romantic Shayari Hindi
जब से देखी तेरी एक झलक,
पूरी रात झपकाई नहीं पलक,
रात नींद ना आई शुबह तलक,
शुबह टुटा प्याला चाये गयी छलक,
दिल को सुकून नहीं आ रहा,
फिर देखू तुह्हे यही है ललक..
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है !
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
आज कितनी हसीन सी लगती हैं ये रातें,
साथ तुम जो बैठी हो कर रही हो मीठी बाते,
यु बातो बातो में ना गुजर जाये ये हसीन पल,
आज मौका हैं पूरा कर लेते हैं, सारी हसरते ।
खाली खाली सा लगता हैं तेरे बिन ये जवानी,
तू जा जल्दी तो दे दू कोई प्यार भरा निशानी,
कई कहानी बनाई हैं मोहब्बत के परवानो ने,
हम भी बनाये अपनी प्यार की हसीन कहानी।
तेरी जुल्फों की लड़ आ मै सुलझा दू
अपनी मोहब्बत की बहो में तुझे उलझा लू
कितनी हसीन हैं शमा मौषम भी शराबी हैं,
अकेले हैं,आ मोहब्बत की जाम तुजे पिला दू .
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो,
तुम ही जिंदगी हो मेरी
इस बात को मान लो …
तुम्हे देने को मेरा पास
कुछ भी नहीं….
बस एक जान है,
जब जी चाहे मांग लो……!!
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो
कुछ सोचूँ तो आपका खयाल आ जाता है,
कुछ बोलूँ तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है।
यादगार बन गया है मेरे वो पल
हमने जो बिताये साथ मे जो दो पल
उसी के सहारे जी लूँगा सारी जिंदगी
भले तू मुझे ना मिले कल ।
सवालों में जब तुमको मेरे दोस्तों ने उलझा के रखा,मैंने चुपके-चुपके तुमको आखें भरकर देख लिया।
मैं आइयने में हूँ, और आइयना मेरे हाथ में,
बिल्कुल वैसे ही जैसे वो मेरे दिल में है,
और मेरा दिल उसके हाथ में।