जब से देखी तेरी एक झलक

jabse dekhi teri ek jhalak

जब से देखी तेरी एक झलक,
पूरी रात झपकाई नहीं पलक,
रात नींद ना आई शुबह तलक,
शुबह टुटा प्याला चाये गयी छलक,
दिल को सुकून नहीं आ रहा,
फिर देखू तुह्हे यही है ललक..

दिल की धड़कन

dil ki dhadkan

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

आज कितनी हसीन

aaj kitni haseen

आज कितनी हसीन सी लगती हैं ये रातें,
साथ तुम जो बैठी हो कर रही हो मीठी बाते,
यु बातो बातो में ना गुजर जाये ये हसीन पल,
आज मौका हैं पूरा कर लेते हैं, सारी हसरते ।

खाली खाली सा लगता हैं

khali khali sa lagta hain

खाली खाली सा लगता हैं तेरे बिन ये जवानी,
तू जा जल्दी तो दे दू कोई प्यार भरा निशानी,
कई कहानी बनाई हैं मोहब्बत के परवानो ने,
हम भी बनाये अपनी प्यार की हसीन कहानी।

तेरी जुल्फों की लड़

teri julfho ki lat

तेरी जुल्फों की लड़ आ मै सुलझा दू
अपनी मोहब्बत की बहो में तुझे उलझा लू
कितनी हसीन हैं शमा मौषम भी शराबी हैं,
अकेले हैं,आ मोहब्बत की जाम तुजे पिला दू .

कितना प्यार है तुमसे ये जान लो

kitna pyar hain tumse ye jaan lo

कितना प्यार है तुमसे ये जान लो,
तुम ही जिंदगी हो मेरी
इस बात को मान लो …
तुम्हे देने को मेरा पास
कुछ भी नहीं….
बस एक जान है,
जब जी चाहे मांग लो……!!

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो

majil bhi tum ho talash bhi tum ho

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो

यादगार बन गया है मेरे वो पल

yadgar ban gaya hai mere wo pal

यादगार बन गया है मेरे वो पल
हमने जो बिताये साथ मे जो दो पल
उसी के सहारे जी लूँगा सारी जिंदगी
भले तू मुझे ना मिले कल ।

सवालों में जब तुमको

sawalon me jab tumko mere dosto ne

सवालों में जब तुमको मेरे दोस्तों ने उलझा के रखा,मैंने चुपके-चुपके तुमको आखें भरकर देख लिया।

मैं आइयने में हूँ

main aiyene me hun

मैं आइयने में हूँ, और आइयना मेरे हाथ में,
बिल्कुल वैसे ही जैसे वो मेरे दिल में है,
और मेरा दिल उसके हाथ में।