चाहत का जहाँ

तुम साथ हो तो दुनियां अपनी सी लगती है,
वरना सिने में सांसे भी पराई सी लगती है |

जो आपके लिए रोता हो ना, उसे कभी मत छोड़ना ,
क्यूंकि नसीब वालों को ही ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।

अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो, 
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।

तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है,
ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है.

ना वक़्त की परवाह ना किसी का डर,
खो बैठते हैं होश अपने,
जब होते हैं तेरी बाहों में।

जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये प्यार भी अपना  हाल ही भूल गए।

तेरे गुस्से पर भी आज हमे प्यार आया है,
 चलो कोई तो है जिसने इतने हक से हमे धमकाया है।

दोस्तों मोहब्बत एक सुन्दर जहाँ है जिसमे लोग प्यार के सुन्दर घरौने बनाते है । लोग मोहब्बत से अपने जिन्दगी में प्यार के सुन्दर सपने सजाते है ,दोस्तों मोहब्बत एक बहुत प्यारा सा रिश्ता है।

जिसको अपना सच्चा साथी मिल गया समझो उसको सारे जहा का खुशियाँ गई। प्यार करना कोई बदनामी करने जैसा नहीं है ,कुछ लोग इस प्यारे से रिश्ते को बदनाम करते है इसके लिये ताने सभी को मिलते है ,जब किसी को प्यार हो जाता है न दोस्तों तो उसके लिए अपना प्यार ही चारो धाम सा लगता है क्युकी एक प्रेमी को अपने प्रेमिका के सिवा कुछ दिखाई नहीं देता । अगर रिश्ता और नियत सही है तो प्यार करना कोई पाप नही।

मोहब्बत में लोग एक मिनट की भी जुदाई नहीं सह सकते है , कहते है ना प्यार तो भगवान् कृष्णा से भी किया था अगर वो सही था तो हमारे प्यार को गलत नजर से क्यों देखा जाता है । मोहब्बत सच्ची और पवित्र हो तो कोई पाप नहीं है, हर इंसान का एक सपना होता है की उसके भी जिन्दगी में कोई आये जो उसे दुनिया की हर खुशियाँ दे , उसको कभी भी दुखो का सामना नहीं करना पड़े , और इसी लिए हम अपनी जिन्दगी दांव में लगा कर उसके इच्छा पूरा करने की कोशिश करते है।