छूती सी जिन्दगी है हर बात में खुश रहो,
आने वाला कल किसने देखा है,अपने आज में खुश रहो.|
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है…
खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं,
वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे,
उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे…|
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है
“ख़ुशी के लिए काम करो तो ख़ुशी नहीं मिलेंगी,
लेकिन खुश होकर काम करोंगे तो ख़ुशी जरुर मिलेंगी।
“हर किसी को खुश रखना शायद हमारे बस में न हो पर,
किसी को हमारी वजह से दुःख न पहुचे यह हमारे बस में जरुर हैं।”
ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं,
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं.
खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में,
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में.
~ चर्चित शायरीयाँ ~
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूँ आप सब भले चंगे और खुश होंगे ,दोस्तों ख़ुशी शब्द सुनते ही पढते ही हमारे मन मस्तिस्क में एक प्रसन्ता की लहर दौड़ जाती है ,आज लोग पैसा गाड़ी बंगला जेवर में ख़ुशी देखते है इसमें हमें ख़ुशी ख़ुशी नहीं मिल सकती ,हाँ लोग भले आपको बहुत पैसा वाला है कहेगे मगर आपको बहार की दिखावा चमक धमक से निकल कर हमें अपने अंदर के लिए ख़ुशी के दो पल तलासना चाहिये ,आज के समय में दोस्तों गमो का साया किसके उपर नहीं है ,हर किसी को परेशानी है ,
लेकिन इन सभी उलझनों से निकल कर हमें दो पल के लिए आज़ाद पंछी बनके उड़ना चाहिये,क्युकी हम अगले एक मिनट में क्या होगा हम नहीं जानते इसलिए जब तक हम जिन्दा है कोशिश करे की खुद खुश रहे साथ ही दुसरो को खुश रखे ,ऐसा करने से आपको लोग याद तो रखेगे की एक ऐसा भी इंसान था जो कितना भी दुःख में रहे हमेशा खुशियों का खजाना लेगे चलता था,
अगर आप तकलीफ में कुछ परेशानी में है ,तो किसी और को बताओगे तो सिर्फ आप ही मजाक के पात्र बनेंगे ,और लोग उल्टा अपने मन में यही कहेंगे अच्छा हुआ,इंसान के जिन्दगी में गमो का साया इतना भी रहे ख़ुशी का एक बूंद भी एक सेकंड के लिये सही उसे ख़त्म कर ही देती है ,कहते है न अँधेरा कितना भी रहे एक दीपक काफी है ,इसलिए दोस्तों खुश रहो और खुशियाँ दो ,कोई इंसान नहीं चाहता की उसके जिन्दगी में दुःख परेशानी आये वो गमो के साये में रहे ,नहीं ना फिर ये सभी हमारी पीछा काहा छोडती है ,जब गम हमारे जिन्दगी में आ सकती है तो खुशियाँ तो हम कोई भी चीज में खोज सकते है ,दोस्तों खुशियाँ कोई खाना नहीं है जो बनाकर आपके सामने परोस दे हमें इसे छोटो छोटी बातो में छोटी छोटी चीजो में खोजना चाहिये …|