जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुदा से पहले मेरी माँ कको जनता हूँ …
माँ हमारी ऐसी दौलत होती है इसकी कोई मोल नहीं होती माँ की ममता को दुनिया की कोई दौलत नहीं खरीद सकती है अगर कही दुनिया में आपको सच्चा प्यार मिलेगा तो वो है माँ की ममता माँ की प्यार हर बच्चा पैदा होने के बाद सबसे पहले अपने माँ को जनता है बाद इस दुनिया को..
जब हमें कभी कोई भी दर्द होता है तो जुबान से माँ शब्द हि पहले आता है ,हम माँ की रहते आपने आपको हमेशा सुकून पाते है दुनिया की सबसे बढ़िया नींद ममा की गोद में आती है क्यों दोस्तों है ना ,…