मोहब्बत की सच्चाई

मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती ,
सिर्फ बढती है या तो सुकून बन कर
या फिर दर्द बन कर.

दोस्तों प्यार मोहब्बत लव के बिना जिन्दगी किसी की भी नहीं चलती चाहे वो इंसान हो या जानवर पशु पंछी मोहब्बत सबके लिये बहुत जरुरी है है दोस्तों ,मोहब्बत कभी खत्म नहीं होता चाहे हम रहे ना रहे मगर प्यार कभी खत्म नहीं होता ये सबको पता है..

जब मोहब्बत किसी को होता है न दोस्तों तो कभी खत्म नहीं होता हमेशा बढता ही रहता है जिनका का किस्मत अच्छा होता है उसका मोहब्बत सुकून से गुजरती है और जिसका किस्मत ख़राब होता है ना उसे सिर्फ दर्द ही दर्द मिलता है लेकिन मोहब्बत कभी खत्म नहीं होता हमेशा अपने रहो पर बढता ही रहता है दोस्तों प्यार कभी खत्म नहीं होता है ये सबको पता है ना दोस्तों बाये