बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु तो कैसे,
किस्मत की लकीरों चुराया है तुझे..
जब कोई आशिक अपने प्यार को बड़ी मुद्दतो से पाता है ना तो दिल करता है भगवान से उसे दुनिया सारी दौलत दे दी ,क्युकी वो लाखो दुआओं के बाद मिलती है उसके रास्तो में दिल बिछा देते है ..
वो उसे चाह कर भी भुला नहीं सकता क्युकी दोस्तों प्यार में जिसे तुम चाहो और वही आपको मिल जाये तो आपको कैसा लगेगा क्या आप उसके प्यार कोभूल जाओगे नहीं ऐसा कोई नहीं कर सकता चाहा क़र भी नहीं …….