तस्वीर को तेरी बनाते है आँखों में,
खुशबु को तेरी बसाते है सांसो में,
जब से मोहब्बत हुई है तुमसे जाने तमन्ना,
हर ख्वाबो को तेरी यादो से सजाते है रातो में.
मोहब्बत प्यार ये शब्द सुनते ही दिल में ऐसा जूनून पैदा हो जाता है की सबका दिल यही चाहता है भाई काश यार मै भी प्यार करता ,और जब प्यार हो जाये तो फिर क्या कहना उन्ही के सपनो को दिल में बसाये रहते है उसी की सपने देखते रहते है रात दिन उसी के यादे को छुपाये रहते है ,उसकी खुशबु को सांसो को छुपाये रहते है क्या कहे मोहब्बत कितनी हसीन चीज है दोस्तों ..
जब हमें किसी से मोहब्बत हो जाता है तो दिल में नयी नयी तमन्ना जागती है ,दिल करता है दुनिया की सारी खुशियाँ उसकी कदमो में ला देने का दिल करता है ,फिर भी जितना भी होता है हम कोशिश करते हैं सपने सजाते है ये होती है प्यार ….