“क़ैद ख़ानें हैं, बिन सलाख़ों के,
कुछ यूँ चर्चें हैं, तुम्हारी आँखों के..❗”
“झील अच्छा, कँवल अच्छा के जाम अच्छा है,
तेरी आँखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है..❗”
“तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है,
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए..❗”
“यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में,
कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने..❗”
“ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर,
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो..❗”
“आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई,
आपकी आँखें झुकी तो अदा बन गई,
झुक कर उठी तो हया बन गई,
उठ कर झुकी तो सदा बन गई..❗”
“मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो,
मुझे पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना..❗”
“हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ,
चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए..❗”
“मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को,
मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता..❗”
“नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले..❗”
“क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे,
तुझको देखा और तेरा हो गया..❗”
“उसकी आँखें सवाल करती हैं,
मेरी हिम्मत जवाब देती है..❗”
“रात गुजारी फिर महकती सुबह आई ,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई.
आँखों ने महसूस किया उस हवा को ,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई..❗”
“जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में..❗”
“अब तो उसे से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है,
सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है..❗”
“तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं,
जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो..❗”
“सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था,
किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा..❗”
“सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं,
इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लों..❗”
“तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो?
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है.. मुनव्वर राना..❗”
“बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है..❗”
“क्या हुआ जो हम किसी के दिल में नहीं धड़कते,
आँखों में तो कईयों की खटकते है..❗”
~ चर्चित शायरीयाँ ~
नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा में आपका दिल से हार्दिक स्वागत है,दोस्तों हमारी कोशिश हर हमेशा यही रहती है की,हम आप लोगो के पास अच्छी से अच्छी शायरी लाने की प्रयाश करे ,और हम उस कार्य में तत्पर है ,आज का हमारा शायरी है आँखों पर शायरी जी हाँ दोस्तों आँखों पर शायरी शायद आपको सुनने पर थोडा अटपटा सा लगे ,लेकिन हर एक चीज में आँखों का ,बहुत बड़ा भूमिका होता है ,कहते है हर बात आँखों से हो जाती है बस ,अपनी अपनी समझ है दोस्तों ,तो दोस्तों शायरी पढ़ हो और बताओ आपको कैसे लगा ,हम कहा थे आँखों पर ,
दोस्तों हम कहते है ना किसी की आँखे भूरी है किसी की आँखे काली है तो किसी की आँखे नशीली है,क्यों नशीली है दोस्तों ,और ये बात भी कहते है की आँखों आँखों में ही हरी बात हो जाती है ,और आँखों आँखों में ही ही प्यार हो जाता है ,ये बात सच है दोस्तों ,जब आपको किसी से प्यार हो और वो भी आपको आपके जितना चाहती है तो बोलने की जरूरत नहीं होती ,प्यार आँखों आँखों में ही हो जाता है ,बस आपको आँखों की भाषा समझ में आना चाहिए ,बाकी का काम आँखों आखों में हो जाता है तो दोस्तों हम से जुड़े रहिये …..|