एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
राह-ए-वफ़ा में हमको खुशी की तलास थी,
दो कदम ही चले थे कि हर कदम पर रो पड़े।
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।
हादसे इतनी नजाकत से होते गये,
हम पुराने और जख्म ताज़ा होते गये।
उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।
ऐ ख़ुदा!
बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
टूटे दिल को जोड़ दे वो आहिस्ता-आहिस्ता।
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सबकी शायरी वेब साईट शायरी पांडा में हार्दिक स्वागत है ,दोस्तों हम कोशिश करते है की आपको अच्छे से अच्छे शायरी देने की ,और हम कर भी रहे है,आज हम थोडा हट के सैड शायरी लाये है जो खास कर बॉयज के लिए है जो लड़की हम लडको को नाकारा समझकर छोड़ देती है उसके लिए है सैड शायरी फॉर बॉयज तो दोस्तों शायरी पढो और कैसा है ये जरुर बताओ ,कहते है लडको का दिल पत्थर का होता है ,लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों क्युकी जितना मुलायम एक लड्के का होता है शायद ,
लडकियों का नहीं होता है ,भले ही लड़के अपना हाथ पहले आगे बढ़ाये लेकिन जब तक लड़की हामी नहीं होगी एक लड़का कुछ भी नहीं कर सकता ,लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी भी होती है जो प्यार की मीठी मीठी बाते करके हमारे दिल में प्यार का समन्दर डाल के चुप के से हमारे जिन्दगी से निकल जाती है ,हम बार बार मिन्नते करते है ,उसे वापस लौट आले ककी मगर शायद उसका प्यार वही तक होता है और हमारे जिन्दगी में वापस नहीं आते है ,तो इस तरह के टॉपिक पर है शायरी पढ़िए औए एन्जॉय कीजिये मिलते है अगले पोस्ट पे ..|