जिंदगी की सच्चाई

सस्ते में लुट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता .

दोस्तों हम अपनी जिंदगी का मोल भुला कर कैसे भी जीते रहते है हम भूल जाते है की इस दुनिया में हम कुछ है और हमें भी इन सबके सामने कुछ करना नहीं हम ये सब भूल कर हमारी जिंदगी को दुनिया के सामने खुली किताब की तरह रख देते है ,और अक्सर दुनिया वाले हमारे नजायज फ़ायदा उठा लेते है ….तो दोस्तों ऐसे नहीं करना संभल के चलना है ,धन्यवाद दोस्तों ….

Leave a Comment